"जिंदगी_दो_पल_की"
"मालूम है की खुद से मोहब्बत करनी चाहिए..
की खुद से ज्यादा कभी किसी को नहीं चाहना चाहिए..
पर क्या ऐसा हर कोई कर पाता है भला...
जिंदगी कहा सोचने से चलती है...
और दिल कब सुनता है, कहां मानता है...
वो तो खुद से पहले औरों के बारे में ही सोचता है!!
काश ऐसा हो कि
जो खुद को उतनी मोहब्बत नहीं दे पाते,उन्हें कोई और गले लगा ले..।
की कब किसी को अकेले हो आना पसंद आया है..!!
काश ऐसा हो कि
जब भी कोई रोए रातों को तो उसे बगल में बैठा वो शख्स मिले जो सब ठीक कर पाए या ना ,पर साथ रहने का वादा जरूर करे...
शब्दों से सांत्वना भले ना दे पाए पर आंखों से जता पाए कि इस रात के बाद इक सुबह आनी है।
कि काश थके ,लड़खड़ाते कदमों को गिरने से पहले कोई संभाल पाए...।
#जिंदगी_खूबसूरत_है❤️
#Preeति❤️
Photo source - Google
I'm on Instagram as @unheardpreeti
Nice presto
ReplyDeleteThank u❤️
DeleteLovely..❤️🙌
ReplyDelete❤️❤️
DeleteBeautiful lines... Keep it up...
ReplyDelete