Posts

Showing posts from April, 2020

इरफ़ान का आख़िरी ख़त...!!

Image
"कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला कि मैं न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं, मेरी शब्‍दावली के लिए यह शब्द बेहद नया था. इसके बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि यह एक दुर्लभ बीमारी है और इसपर ज्यादा रिसर्च नहीं हुआ है''. उन्होंने लिखा ''अभी तक मैं एक बेहद अलग खेल का हिस्‍सा था. मैं एक तेज भागती ट्रेन पर सवार था. मेरे सपने थे, योजनाएं थीं, अकांक्षाएं थीं. मैं पूरी तरह इस सब में बिजी था. तभी ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखते हुए मुझे रोका. वह टीसी था. बोला 'आपका स्‍टेशन आने वाला है. कृपया नीचे उतर जाएं. मैं परेशान हो गया बोला- 'नहीं-नहीं मेरा स्‍टेशन अभी नहीं आया है.' तो उसने कहा 'नहीं, आपका सफर यहीं तक था. कभी-कभी यह सफर ऐसे ही खत्‍म होता है." इरफान खान ने इस लेटर में आगे लिखा "इस सारे हंगामे, आश्‍चर्य, डर और घबराहट के बीच, एक बार अस्‍पताल में मैंने अपने बेटे से कहा 'मैं इस वक्‍त अपने आप से बस यही उम्‍मीद करता हूं कि इस हालत में मैं इस संकट से न गुजरूं. मुझे किसी भी तरह अपने पैरों पर खड़े होना है. मैं डर और घबराहट क...

"जिंदगी_दो_पल_की"

Image
"मालूम है की खुद से मोहब्बत करनी चाहिए.. की खुद से ज्यादा कभी किसी को नहीं चाहना चाहिए.. पर क्या ऐसा हर कोई कर पाता है भला... जिंदगी कहा सोचने से चलती है... और दिल कब सुनता है, कहां मानता है... वो तो खुद से पहले औरों के बारे में ही सोचता है!! काश ऐसा हो कि जो खुद को उतनी मोहब्बत नहीं दे पाते,उन्हें कोई और गले लगा ले..। की कब किसी को अकेले हो आना पसंद आया है..!! काश ऐसा हो कि जब भी कोई रोए रातों को तो उसे बगल में बैठा वो शख्स मिले जो सब ठीक कर पाए या ना ,पर साथ रहने का वादा जरूर करे... शब्दों से सांत्वना भले ना दे पाए पर आंखों से जता पाए कि इस रात के बाद इक सुबह आनी है। कि काश थके ,लड़खड़ाते कदमों को गिरने से पहले कोई संभाल पाए...। #जिंदगी_खूबसूरत_है❤️ #Preeति❤️ Photo source - Google You can also read my poetry on my Facebook wall- https://www.facebook.com/unheardPreeti/ I'm on Instagram as @unheardpreeti